जीवनशैली

अगर आप भी आईब्रो बनवाने जा रहीं हैं तो जरुर रखें इन बातों का ध्यान

आप चेहरे की सुंदरता पर बहुत ध्यान देती हैं पर आईब्रो का शेप ठीक नहीं है तो आपके मेकअप का कोई मतलब नहीं है। सुंदरता की पहचान चेहरे के फीचर्स से की जाती है। खूबसूरत मुखड़े पर आंख, होंठ के साथ आईब्रो का भी अहम रोल होता है। इसलिए जरूरी है यह जानना कि आपके फेस पर किस तरह की आईब्रो अच्छी लगेगी। आइए जानते हैं आईब्रो के शेप और कलर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें…अगर आप भी आईब्रो बनवाने जा रहीं हैं तो जरुर रखें इन बातों का ध्यान

पहली बात तो ये कि आइब्रो कहीं से भी बनवा लेना आपके लिए भारी पड़ सकता है। दूसरी बात ये कि किसी की दोनों आईब्रो पूरी तरह से एक बराबर नहीं होती है। इसलिए ध्यान रहे कि इन्हें एक समान बनाना बहुत जरूरी है। छोटी-बड़ी आईब्रो आपकी सुंदरता बिगाड़ सकती है।

जिन महिलाओं की आंखें बड़ी होती हैं उन्हें आइब्रो ज्यादा मोटी नही रखनी चाहिए। ऐसे में उनका चेहरा भारी दिख सकता है।

अगर आपका चेहरा ओवल या लंबा है तो आइब्रो ज्यादा पतली ना करें, इससे आपका लुक मैच्योर लगेगा और आपके चेहरे पर सूट भी नहीं करेगा।

अगर आपकी आईब्रो ब्लैक कलर की है तो उस पर ब्लैक पेंसिल का ही इस्तेमाल करें और अगर आपकी आईब्रो ब्राउन है तो उसी कलर की पेंसिल और पाउडर का इस्तेमाल करें।

Related Articles

Back to top button