पर्यटन

अगर पहली बार गोवा घूमने जा रहे हैं तो…

msid-55435081width-400resizemode-4goa-1…तो क्या आपने अपने बैग पैक कर लिए हैं? गोवा की हसीन वादियों में घूमने के लिए तैयार हैं आप? अगर आप पहली बार गोवा जा रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें। बातें छोटी-छोटी हैं, लेकिन इनसे घूमने का मजा दोगुना हो जाएगा।

1. गोवा जा रहे हैं तो बीच पर तो जाएंगे ही। ऐसे में सनस्क्रीन रखना न भूलें। अगर भूल भी जाएं तो बीच पर पहुंचने से पहले ही खरीद लें।

2. आपने अपना धूपी चश्मा और हैट तो रख लिया है न? अगर नहीं तो तुरंत इसका इंतेजाम कर लीजिए।

3. अपने साथ कपड़े और जूते-चप्पल ध्यान से रख लें। बीच पर घूमने के लिए अलग और बाजार में घूमने के लिए आपके पास अलग-अलग जूते-चप्पल और कपड़े होने चाहिए।

4. सोने ओर कीमती गहनों को घर पर ही रखकर आएं। मन हो तो सस्ती और हल्की जंक जूलरी पहन सकते हैं।

5. बहुत अधिक कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं। कार्ड कैरी करना कहीं ज्यादा सेफ होगा।

6. पानी पीते रहें। शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए।

7. अगर आप ड्रिंक कर रहे हैं तो आपको अपनी लिमिट पता होनी चाहिए।

8. बीच पर लाइफगार्ड की बातों को नजरअंदाज न करें।

 

Related Articles

Back to top button