अन्तर्राष्ट्रीय

अगर पुल ना होता तो जातीं 107 से ज्यादा जानें

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
mecca bridgeजेद्दा : मक्का की प्रख्यात ग्रैंड मस्जिद पर एक विशाल क्रेन के गिर जाने से कम से कम 107 लोगों की मौत हो गई और 238 घायल हो गए। सउदी प्राधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के बीच यह हादसा हुआ। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कल ट्विटर पर बताया कि आपात दलों को मौके पर भेजा गया है। हादसे के एक घंटे पहले ही एजेंसी ने टवीट किया था कि मक्का में भारी बारिश हो रही है। सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों में वज्रपात होते नजर आ रहा है। मक्का की दो पवित्र मस्जिदों के प्रवक्ता अहमद बिन मोहम्मद अल मंसूरी को आधिकारिक सउदी प्रेस एजेंसी ने यह कहते हुए उद्धत किया है कि स्थानीय समयानुसार शाम पांच बज कर दस मिनट पर तूफानी हवाओं और तेज बारिश की वजह से क्रेन का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया। मस्जिद में काम करने का दावा कर रहे अब्दुल अजीज नकूर ने बताया कि उसने तूफान के बाद क्रेन को गिरते देखा। उसने बताया कि अगर अल़तवाफ पुल नहीं होता तो हताहतों की संख्या अधिक होती। ट्विटर पर डाली गई तस्वीरों में रक्तरंजित शव उस जगह पर पड़े नजर आ रहे हैं जहां क्रेन का शीर्ष हिस्सा बहुमंजिला इमारत पर गिरा। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में मुस्लिम सालाना हज के लिए यहां पहुंचते हैं। समझा जाता है कि हज की शुरूआत 21 सितंबर से होगी। आम तौर पर शुक्रवार को ग्रैंड मस्जिद में बहुत भीड़ होती है।

Related Articles

Back to top button