अद्धयात्म

अगर हथेली में हैं ये निशान, तो आप बन सकते हैं ऐसे इंसान

हस्तरेखा का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व होता है. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, हथेलियों पर बना सूर्य पर्वत मनुष्य के जीवन के तमाम पहलुओं को खोलता है. अगर आपकी हथेली में एक से अधिक ग्रह पर्वत उभरे हुए हैं, तो समझ जाएं ये आपके लिए बेहद फलकारी है.

ज्योतिषविद के अनुसार अनामिका अंगुली के मूल में सूर्य का स्थान होता है. अगर हथेली में सूर्य पर्वत शनि की ओर झुका या संयुक्त होता है तो व्यक्ति न्यायाधीश, पंच या सफल अधिवक्ता होता है. दूषित पर्वत की स्थिति में अपराधी, कुख्‍यात अपराधी या बदनाम व्यक्तित्व वाला होता है

आपके उपर सूर्य देव की जितनी कृपा रहेगी आपके जीवन में उतनी खुशिया रहेंगी. अगर आपकी हथेली में सूर्य पर्वत के साथ सूर्य रेखा स्पष्ट और सरल है, तो आप सफल और व्यक्ति श्रेष्‍ठ प्रशासक और उद्यागेपति बन सकते हैं. वहीं, अगर पर्वत में अधिक उभार के साथ-साथ रेखा कटी या टूटी हुई हो तो ऐसे व्यक्ति घमंडी, अभिमानी, स्वार्थी, क्रूर, कंजूस तथा अविवेकी होता है.

Related Articles

Back to top button