राज्य

अगस्त के आखिर में गुजरात में 100% बारिश, और बारिश की चेतावनी

अहमदाबाद। मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर की गई भविष्यवाणी के चलते राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। 30 अगस्त तक पूरे राज्य में 100% बारिश हो चुकी है। इस साल राज्य में औसत 816.87MM हो चुकी है। जिसका औसत 100.85% होता है। इस साल बनासकांठा में सबसे अधिक 1102 एमएम बारिश दर्ज की गई है। प्रतिशत के हिसाब से मोरबी में सबसे अधिक 186.22% बारिश हुई है।
अगस्त के आखिर में गुजरात में 100% बारिश, और बारिश की चेतावनीएक तरफ बनासकांठा में बारिश का कहर बरपा है, इसके बाद भी राज्य में बारिश का दौर जारी है। राज्य की ऐसी 50 तहसीलें हैं, जहां 1000 एमएम से भी कम बारिश हुई है। उधर 161 तहसीलों में 500 एमएम से अधिक और 39 तहसीलों में 500 एमएम से भी कम बारिश दर्ज की गई है। इसमें औसत बारिश में देखें तो मोरबी जिले में सबसे अधिक और वडोदरा जिले में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।
अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में बने लो प्रेशर और अपरएयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भविष्यवाणी के अनुसार एक सितम्बर से बारिश का दौर धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button