अजब-गजब

अचानक आसमान से फूटा भयानक फव्वारा, दर्जनों घर डैमेज

मलेशिया के समुद्र किनारे स्थित एक रिसॉर्ट में खौफनाक नजारा देखने को मिला. यहां अचानक काफी ऊंचा पानी का फव्वारा निकलने लगा. इसकी क्षमता इतनी अधिक थी कि आसपास के दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए.

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया है. फव्वारे फूटने की जगह पर रहने वाले लोग अचानक हुई इस घटना से डर गए थे. यह फव्वारा ऊंची इमारतों से भी ऊपर तक गया.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेनांग आइलैंड के तेंजंग तोकोंग नाम के शहर में करीब 50 घर क्षतिग्रस्त हो गए. ये घटना सोमवार को हुई. आसपास रहने वाले करीब 2 लाख लोग घटना को लेकर चिंतित बताए जाते हैं.

भयानक भव्वारे में करीब 5 मिनट तक तेज करेंट के साथ पानी आता रहा. घटना में कई लोगों के घरों के छत उड़ गए. 75 साल के एक शख्स ने कहा कि उन्होंने 50 सालों में पहली बार इस तरह की घटना देखी है.सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हादसे की फोटोज शेयर की हैं. इनमें लोगों के टूटे हुए घर दिखाई देते हैं.

Related Articles

Back to top button