स्वास्थ्य

अच्छी खबर… बस 2 रुपए और एक मिनट में यूटरस कैंसर की जांच!

ovariancancer-561f4676c01c7_lदस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: गर्भाशय के कैंसर से कई महिलाओं की जान चली जाती है। महंगी जांच इसका एक बड़ा कारण है। ऐसे में महिलाओं के लिए यह अच्छी खबर है कि अब मात्र 2 रुपए में वे गर्भाशय कैंसर स्क्रीनिंग करा सकती हैं।

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों के एक अध्ययन से यह साबित हुआ है। अस्पताल का यह शोध जर्नल ऑफ करंट मेडिसिन रिसर्च और प्रैक्टिस में प्रकाशित हुआ है। इस शोध से देश की उन महिलाओं में उम्मीद जगी है जो समय पर जांच न करा पाने की वजह से मौत का शिकार हो जाती हैं

इस जांच में गर्भाशय द्वार पर रुई में 3.5 से 5 फीसदी एसिटिक एसिड लगाया जाता है। जिससे प्रोटीन जमने के कारण सर्विक्स में सतह का रंग बदलकर सफेद हो जाता, जो कि सर्वाइकल कैंसर का संकेत है। इस जांच की रिपोर्ट महज कुछ देर में ही प्राप्त हो जाती है, जबकि पेप स्मीयर जांच रिपोर्ट आने में 24 घंटा लग जाता है

फिलहाल गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए पेप स्मीयर जांच की जाती है, जिसमें लगभग 12,00 रुपये खर्च आता है। डॉक्टरों का दावा है कि देश में जनसंख्या अधिक होने के कारण दो रुपये की वीआइए (विजुअल इंस्पेक्शन एसिटिक एसिड-सिरकायुक्त केमिकल) जांच बीमारी की रोकथाम के लिए असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए किसी लैब की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और सामान्य डॉक्टर भी यह टेस्ट कर सकता है। लिक्विड के उपयोग के बाद डॉक्टर मात्र देखकर बीमारी की स्थिति बता सकता है।

 

Related Articles

Back to top button