स्पोर्ट्स

अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में चयन ना होने से इस खिलाड़ी ने की ख़ुदकुशी

उम्दा प्रदर्शन के बाद भी टीम में चयन न होना क्या किसी खिलाड़ी को इतना  मायूस कर सकता है कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठा ले. लेकिन  पाकिस्तान  के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे मोहम्मद जाराब ने अंडर-19 टीम में चयन न होने के कारण आत्महत्या कर सबको चौंका दिया है.चयन ना होने से इस खिलाड़ी ने की ख़ुदकुशी

 बताया जा रहा है कि जाराब की कराची अंडर-19 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ था . इस कारण वह डिप्रेशन में आ गया और आखिरकार उसने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया. जाराब के पिता आमिर हनीफ ने कहा  कि उनका बेटा अंडर-19 क्रिकेट में खेल चुका है. वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मात्र एक टीम में न चुने जाने पर वह इतना हताश हो जाएगा कि खुद को खत्म कर लेगा.

बेटे की मौत के बाद हनीफ ने पाकिस्तानी कोचों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कोचों का खिलाडिय़ों के प्रति रवैया ठीक नहीं है. वह इसके खिलाफ कदम उठाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अपना बेटा खो चुके हैं, लेकिन वह नहीं चाहते हैं कि कोई दूसरा भी अपना बेटा खोए.

Related Articles

Back to top button