टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
अजीत डोभाल ने कहा—कश्मीरी नेताओं पर देशद्रोह या आपराधिक आरोप नहीं
नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कश्मीर पर कहा है कि वे नेता नजरबंद हैं। ऐसा नहीं करते तो कानून व्यवस्था बनाए रखने में समस्याएं पैदा हो सकती थीं और अगर सभाएं होतीं तो आतंकवादी हालात का गंभीर बनाने का प्रयास करते। डोभाल ने आगे बताया कि जम्मू और कश्मीर के किसी भी स्थानीय नेता पर देशद्रोह या आपराधिक आरोप नहीं लगाए गए हैं। जब तक लोकतंत्र में काम करने के लिए वातावरण नहीं बनेगा तब तक वे लोग नजरबंद रहेंगे।
जल्द ही वहां के हालात बदल जाएंगे। एनएसए डोभाल ने कहा कि मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति जैसा कि मैं अनुमान लगा रहा था, उससे बहुत बेहतर हो रहा है, केवल एक घटना की सूचना मिली है, 6 अगस्त को जिसमें एक जवान लड़के ने दम तोड़ दिया, लेकिन उसे गोली नहीं लगी थी।