उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

प्रशासन ने दस रेलगाड़ियों को चलाने के लिए जारी किये आदेश

सवा साल बाद चलेगी बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस

मुरादाबाद : रेलवे प्रशासन ने मंडल से चलने वाली दस ट्रेनों को 14 जून से चलाने की आदेश जारी किया है। कोरोना की पहली लहर के बाद 22 मार्च 2020 से मंडल में चलने वाली सभी ट्रेनों को बंद कर दिया था। उसी समय बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी का भी संचालन बंद हो गया था। एक जून 2020 से अप्रैल 2021 तक कई ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन बरेली जिला प्रशासन की अनुमित नहीं मिलने के कारण बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी को नहीं चलाया गया। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने मंगलवार को कई ट्रेनों का संचालन शुरू करने के संबंध में पत्र जारी किया है। इसमें बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी 14 जून से नियमित चलना शुरू हो जाएगी। यानी सवा साल बाद सोमवार को पहली बार चलेगी।

14 जून से नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस और 15 जून नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस नियमित चलना शुरू हो जाएगा। दस जून से अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस चलेगी। 14 जून से ऋषिकेश कटरा एक्सप्रेस, प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस और सहरसा-आनंद बिहार पुरबिया एक्सप्रेस भी पटरी पर दौड़ने लगेगी।

Related Articles

Back to top button