मनोरंजन

अधूरी रहीं सलमान की ये फिल्में

अभिनेता सलमान खान की फिल्मों को लेकर प्रशंसकों को आजकल पहले से इंतजार रहता है पर पहले ऐसा नहीं था। मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ क्रिसमस से पहले 22 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं। यह 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का ही सीक्वल है। वैसे, 1989 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सपोर्टिंग रोल से डेब्यू करने वाले सलमान अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। उनके खाते में कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जो कभी रिलीज ही नहीं हुईं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं सलमान की कुछ पूरी नहीं हो पायी फिल्मों के बारे में।अधूरी रहीं सलमान की ये फिल्में

राजू राजा राम (1997)

को-स्टार्स : गोविंदा, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला
डायरेक्टर : डेविड धवन
फिल्म 70 फीसदी पूरी हो चुकी थी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इसे बंद कर दिया गया।
रण क्षेत्र (1990)
को-एक्ट्रेस : भाग्यश्री
डायरेक्टर :दिलीप शंकर
भाग्यश्री ने इस दौरान हिमालय दासानी से शादी कर ली और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

दिल है तुम्हारा (1991)

को-स्टार्स :सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री
डायरेक्टर :राजकुमार संतोषी
फिल्म का सिर्फ एक शेड्यूल पूरा हो पाया था। इसी दौरान राजकुमार संतोषी को बॉबी देओल स्टारर ‘बरसात’ मिल गई और ‘दिल है तुम्हारा’ की शूटिंग अटक गई।

घेराव (1991)

को-एक्ट्रेस: मनीषा कोइराला
डायरेक्टर :राजकुमार संतोषी
‘दिल है तुम्हारा’ के अटकने के बाद यह फिल्म घोषित हुई थी। सलमान की फीस इसमें एडजस्ट की गई लेकिन मुहूर्त के बाद फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी।

ऐ मेरे दोस्त (1991)

को-स्टार्स :करिश्मा कपूर, दिव्या भारती और अरबाज खान
नदीम श्रवण के एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ फिल्म लॉन्च हो चुकी थी लेकिन प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं हो सका।

बुलंद (1992)

को-एक्ट्रेस : सोमी अली
फिल्म 80 प्रतिशत शूट हो चुकी थी। लेकिन किन्हीं कारणों से यह अटक गई। 2016 में आई ऋतिक रोशन स्टारर ‘काबिल’ को मीडिया रिपोर्ट्स ने ‘बुलंद’ की कॉपी बताया था।

राम (1994)

को-स्टार्स :पूजा भट्ट
डायरेक्टर :सोहेल खान (पहली फिल्म)
फिल्म 40 फीसदी शूट हो चुकी थी। लेकिन बाद में सोहेल खान और फिल्म के प्रोड्यूसर मंसूर सिद्दीकी के बीच बजट को लेकर विवाद हो गया। तब सलमान ने खुद फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया था। हालांकि, फिल्म आगे शूट नहीं हो सकी।

चोरी मेरा काम (90s)

को-स्टार्स : सुनील शेट्टी, काजोल और शिल्पा शेट्टी
डायरेक्टर :अजीज सेजवाल
फिल्म 50 फीसदी शूट हो चुकी थी। उस वक्त लोगों के बीच फिल्म को लेकर खूब चर्चा थी। लेकिन बाद में अज्ञात कारणों से इसका प्रोडक्शन रोक दिया गया। इस फिल्म का एक स्टंट सलमान खान और सुनील शेट्टी स्टारर थम्सअप के विज्ञापन में यूज किया जा चुका है।

दस (1997)

को-स्टार्स :संजय दत्त, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी
डायरेक्टर : मुकुल एस. आनंद
फिल्म की शूटिंग 40 फीसदी हो चुकी थी। लेकिन 7 सितंबर 1997 को डायरेक्टर मुकुल एस. आनंद की अचानक मौत के बाद फिल्म अटक गई। मुकुल के भाई राहुल ने इसे कंप्लीट करने का अनाउंसमेंट किया था। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

आंख मिचोली (1997)

इस फिल्म में सलमान खान का डबल रोल था।
डायरेक्टर :अनीस बज्मी
‘जुड़वां’ के बाद सलमान खान डबल रोल नहीं करना चाहते थे। इस वजह से फिल्म रोक दी गई। कहा जाता है कि इसी स्क्रिप्ट को अनीस फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में यूज कर रहे हैं।

जलवा (1998)

को-स्टार्स :संजय दत्त और अरमान कोहली
डायरेक्टर :केतन धवन
यह पूरी तरह एक्शन फिल्म थी। लेकिन मॉरिशस शेड्यूल के बाद फिल्म की शूटिंग आगे नहीं बढ़ पाई।

महाभारत (1999)

को-स्टार्स : सलमान खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर और सनी देओल
डायरेक्टर :राजकुमार संतोषी
राजकुमार संतोषी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हो पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ सलमान और शाहरुख का फोटोशूट हो पाया था।

इन फिल्मों का भी हुआ था अनाउंसमेंट

इन सभी फिल्मों के बावजूद सलमान खान-श्रीदेवी स्टारर ‘परी’, सलमान खान-रवीना टंडन स्टारर ‘सागर से गहरा प्यार’, सलमान खान, संगीता बिजलानी और नगमा स्टारर ‘हैंडसम’ सहित ऐसी कई और भी फ़िल्में हैं, जिनका अनाउंसमेंट हुआ। लेकिन फ्लोर पर नहीं आ पाईं।

Related Articles

Back to top button