करिअर

अनुवादक के रूप में बनाये करियर, ऐसे करें कोर्स

मौजूदा समय में कई लोग जहां अपनी संस्कति और अपने समाज से जुड़े रहना पसंद रहते हैं. वहीं, कई लोग ऐसी भी रहते हैं जिन्हे दूसरों की संस्कृति से रूबरू होने की आदत रहती है, या उनका शौक रहता है. लेकिन, क्या आप जानते है कि, दूसरों की संस्कृति से रूबरू होने के आप अपने शौक को करियर के रूप में भी चुन सकते हैं. आज अगर हमें किसी भी देश की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन को जानने की जरूयत होती हैं. तो हमे उस देश की भाषा का ज्ञान भलि-भांति होना चाहिए. लेकिन बहुत काम लोगो को ही विदेशी भाषा का ज्ञान होता हैं. हालाँकि, आज की दौर में किसी विदेशी भाषा का ज्ञान रखना कोई मुश्किल काम नहीं हैं. हमारी मुलाकात  दूसरी भाषा के लोगों से कहीं न कहीं होती ही है और काम भी पड़ता है. अतः आप एक अनुवादक के रूप में करियर बना सकते हैं. आपको अनुवादक के रूप में पारंगत होने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत होगी साथ ही आपको इसका कोर्स भी करना होगा. इस तरह का कोर्स ‘फ्यूचर लर्न’ ने तमाम वैश्विक छात्रों के लिए ‘वर्किंग विद ट्रांसलेशन: थ्योरी एंड प्रैक्टिस’ नामक कोर्स शुरू किया है. कार्डिफ यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ नामीबिया ने मिलकर इस कोर्स को तैयार किया है. अनुवादक के रूप में बनाये करियर, ऐसे करें कोर्स

क्या है योग्यता…
इस कोर्स की लिए किसी भी प्रकार की योग्यता का आवश्यकता नहीं हैं.  ऐसी लोग जो अनुवाद या इंटरप्रेटर के तौर पर अपना करियर देख रहे हैं. उनके लिए यह कोर्स काफी लाभदायक सिद्ध होगा. 

इस कोर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी…
कोर्स: वर्किंग विद ट्रांसलेशन: थ्योरी एंड प्रैक्टिस
कोर्स शुरू होने की तारीख: 19 मार्च 
कोर्स की फीस: मुफ्त
सर्टिफिकेट की फीस: करीब छह हजार रुपये
आधिकारिक वेबसाइट
http://bit.ly/2mZECNR

Related Articles

Back to top button