अजब-गजबमनोरंजन

अनुष्का ने की किसी और से ‘सगाई’, जल्द होगी शादी?

anue (1)एजेंसी/ बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लोगों के सामने अपने रिश्ते को छिपाने की कितनी भी कोशिश करें लेकिन दोनों की आंखों में छिपा प्यार तो सबको नजर आ ही जाता है. हालांकि हाल ही में खबरें थी कि दोनों एक दूसरे से खफा हैं और ब्रेकअप हो चुका है…लेकिन बाद में दोनों ने एकसाथ डिनर पर जाकर इसे विराम दे दिया. फिर लगने लगा था कि दोनों के बीच अब सबकुछ सामान्य हो चला है और इनकी प्रेम कहानी फिर एक बार पटरी पर लौट आई है लेकिन उसके बाद अब ये चौंका देने वाली खबर है कि अनुष्का ने सगाई कर ली है. ऐसा उन्होंने क्यों किया…किस वजह से किया आपके जहन में ये सवाल उठना लाजमी है आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर बात है क्या….. 

अनुष्का की सगाई की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थी और रविवार को फाइनली ये रस्म अदायगी शाही अंदाज में हुई. अनुष्का ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. सगाई की रस्म पंजाब के पटियाला स्थित एक होटल के गेस्टरूम में हुई. सब कुछ सामान्य सा था बस इसमें एक बहुत महत्वपूर्ण बात छिपी थी जो आप नहीं जानते वो थी…. anushka-sharma

कि ये अनुष्का ने सगाई रियल लाइफ में नहीं बल्कि एक फिल्म की शूटिंग में की थी. आपको बता दें अनुष्का हिंदी फिल्म फिलौरी की शूटिंग कर रही हैं. जिसमें उन्होंने अपने कोस्टार सूरज शर्मा को अंगूठी पहनाई शूटिंग से जुड़े सूत्रों ने बताया….

कि अब अगले दो-तीन दिनों में अनुष्का और सूरज की शादी का सीन भी यहीं शूट किया जाएगा. इस फिल्म में पटियाला से पंजाबी आर्टिस्ट हॉबी धालीवाल भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में अनुष्का, पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ आफ पाई’के स्टार सूरज शर्मा लीड रोल में हैं लव स्टोरी और….

पंजाबी मैरिज पर आधारित इस फिल्म का डायरेक्शन अनशई लाल कर रहे हैं. इस फिल्म के बाanushkasharma6रे में बात करते अनुष्का ने कहा था कि, ‘ फिलौरी एक अद्भुत कहानी है जिसे पूरी करने में 100 साल का वक्त लगा. फिल्म में बहुत सारा ह्यूमर, मसाला और वेडिंग फन के साथ एंटरटेनमेंट भरा हुआ है.

 

Related Articles

Back to top button