मनोरंजन

अनूप जलोटा, हरिहरन ने की पांचवें रेहमतें म्यूजिक कन्सर्ट की घोषणा


मुम्बई : कुछ संस्थाएं या ट्रस्ट ऐसे हैं, जिनका मकसद है कला से जुड़े जरूरतमंद लोगों की मदद करना और अगर इस नेक कार्य में संगीत जगत से जुड़े लोग आगे आएं, तो कहने ही क्या, क्योंकि इस ट्रस्ट का उद्देश्य भी संगीत से जुड़े लोगों की सहायता करना है। संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले पांच साल से संगीत से जुड़े लोगों को आर्थिक मदद कर रहा है। इस साल ये पांचवां रेहमतें म्यूजिक कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। सौरभ दफ़्तरी ने पदमश्री अनूप जलोटा और हरिहरन को इस कॉन्सर्ट की घोषणा करने के लिए आमंत्रित किया। इस साल 30 से ज़्यादा संगीत से जुड़े लोगों को आर्थिक मदद दी जाएगी। ये कॉन्सर्ट 30 अगस्त को शाम 6. 30 बजे मुंबई में सायन के षणमुखानंद ऑडिटोरियम में होगा। इस साल पदमश्री हरिहरन, अनूप जलोटा, शान और अंकित तिवारी परफॉर्म करेंगे। जिन लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी उनका चयन हरिहरन, अनूप जलोटा, सौरभ दफ़्तरी और स्मिता पारीख ने किया है।

Related Articles

Back to top button