ज्ञान भंडार

अनोखी तकनीक! मोबाइल एप से दिखेगा ‘टी-शर्ट’ के अंदर-देखे वीडियो

phpThumb_generated_thumbnail (6)टेक डेस्क, जयपुर।

एक टी-शर्ट आैर मोबाइल एप की मदद से अब आप शरीर के अंदर देख सकोगे।

क्यूरिस्कोप ने एक एेसा स्मार्ट टी-शर्ट ‘वर्चुअली-टी’ बनाया है जिसे पहनकर आप मोबाइल एप की मदद से शरीर के अंदर देख सकोगे।

आॅगमेंटेड रिएलिटी नामक इस तकनीक की मदद से शरीर में मौजूद आंतरिक अंग हड्डियों समेत सारी कार्यप्रणाली की स्टडी की जा सकेगी। एक तरह से आप इसे अपना थ्री डी बाॅयोलाॅजी टीचर कह सकते हैं।  

यह मोबाइल एप केवल खास तौर पर बनाए गए इस स्मार्ट टीशर्ट पर ही काम करेगी।

क्यूरिस्कोप ने इस किकस्टार्टर कैंपेन को जनवरी 2016 में लाॅन्च किया था। कंपनी का 96,957 डाॅलर इकट्ठे करने का लक्ष्य है आैर अभी तक वह 14,928 डाॅलर इकट्ठा कर चुकी है।  

यह मोबाइल एप अभी केवल एक प्रोटोटाइप स्टेज में है आैर पूरी तरह से मेडिकली वेरिफार्इ होेने के बाद ही बाजार में लाॅन्च किया जाएगा। क्यूरिस्कोप चाहती है कि इस तकनीक की मदद से एनाटाॅमी की पढ़ार्इ को बच्चों के लिए मजेदार बनाना चाहती है।

कीमत

ग्राहक केवल 25 डाॅलर यानि 1675 रुपए चुकाकर इस टीशर्ट को मंगवा सकेंगे। बताया जा रहा है कि इसकी डिलिवरी अगस्त से शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button