उत्तर प्रदेशलखनऊ

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के फेस्टिवल लोगो एवं पोस्टर का अनावरण सीएमएस में आज

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन द्वारा आयोजित होने वाले 10वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2018) के फेस्टिवल लोगो एवं फेस्टिवल पोस्टर का अनावरण कल 20 फरवरी, मंगलवार को अपरान्हः 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जायेगा। इस भव्य समारोह में कई गणमान्य अतिथियों का आगमन होगा एवं अनावरण समारोह के उपरान्त सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एक प्रेस कान्फ्रेन्स में बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी देंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि विश्व का यह सबसे बड़ा शैक्षिक बाल फिल्मोत्सव आगामी 5 से 13 अप्रैल 2018 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें 94 देशों की लगभग 1510 शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। बाल फिल्मोत्सव का उद्देश्य शैक्षिक बाल फिल्मों के माध्यम से किशोर एवं युवा पीढ़ी को चरित्र निर्माण व जीवन मूल्यों की शिक्षा देना है। यह अनूठा फिल्म समारोह किशोरों व युवाओं को न सिर्फ दुनिया भर की संस्कृति व सभ्यता से रूबरू करायेगा अपितु वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को भी चरितार्थ करेगा।

Related Articles

Back to top button