ज्ञान भंडार

अपने पसंदीदा नेताओं से सीधे जुड़ें, फेसबुक में आया नया टूल

Facebook ने एक ऐसे टूल को लॉन्च किया है जिससे यूजर्स आसानी से अपने चुने हुए नेताओं को खोज सकते हैं और उन्हें फॉलो कर सकते हैं. ये खास टूल यूजर के आसपास के लोकेशन पर आधारित प्रतिनिधियों की लिस्ट बनाकर यूजर्स को अपने नेताओं से तेजी से जुड़ने का मौका देगा.

अपने पसंदीदा नेताओं से सीधे जुड़ें, फेसबुक में आया नया टूल

इस नए टूल का नाम ‘टाउन-हॉल’ रखा गया है. फिलहाल फेसबुक की ये सेवा यूएस में मौजूद है. इस टूल से यूजर्स अपने आस-पड़ोस मैजूद सभी ऑफिशियल अधिकारियों से प्रत्यक्ष रुप से जुड़ पाएंगे. ये टूल यूजर को सभी प्रतिनिधियों के फोन नंबर, पता और उन्हें फेसबुक पर मैसेज का लिंक उपलब्ध करवाएगा (यदि प्रतिनिधि फेसबुक पर हो).

अभी-अभी: लखनऊ सचिवालय के बापू भवन में लगी आग, मचा हडकंप

CNet की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि टाउन हॉल जैसे नागरिकों पर क्रेंदित फीचर्स पर कंपनी का ज्यादा फोकस रहेगा.

अभी टाउन हॉल में यूएस के 150 बड़े शहरों के लिए स्थानीय नेताओं की जानकारी भी शामिल है और कंपनी आगे इसका विस्तार करना चाहती है.

जकरबर्ग ने एक पोस्ट में लिखा है कि, राजनितिक प्रक्रिया से जुड़ना बेहतर है, इससे लोग लोकतंत्र और समाज से जुड़ते हैं. फेसबुक इसे बढ़ाने के लिए सतत काम करेगा.

Related Articles

Back to top button