अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

अफगानिस्तान के संसदीय चुनाव में हिंसा, 170 से अधिक लोगों की मौत

चुनाव आयोग ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 27 प्रांतों में मतदान केंद्रों में कम से कम 15 लाख मतदाताओं ने मतदान किया

काबुल : अफगानिस्तान में हुए संसदीय चुनाव में हुई हिंसा में करीब 170 की मौत हो गई। अफगान सुरक्षा बलों के अनुसार देश में हुए अलग-अलग हमलों में शनिवार को कम से कम 170 लोगों की मौत हो गई। अकेले अफगानिस्तान की राजधानी में मृतकों की संख्या 19 पहुंच गई है जबकि यहां लगभग 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान अंतिम हमला काबुल के एक मतदान केंद्र पर हुआ जहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। हालांकि अफगानिस्तान में हुए तमाम विस्फोटों की किसी संगठन में जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये तालिबान और अलकायदा का काम है। गौरतलब है कि तालिबान ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा था कि उसने चुनाव के विरोध में पूरे देश में 300 से अधिक हमलों को अंजाम दिया। तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान में मतदान केंद्रों और चुनाव कर्मियों पर हमले किए। एक बड़े चुनाव अधिकारी ने बताया कि हिंसा से मतदान बाधित हुआ। बता दें कि तालिबान ने शुक्रवार को बयान जारी कर मतदान का बहिष्कार करने के लिए कहा था। तालिबान ने कहा था कि उसके लड़ाके सभी प्रमुख और छोटे रास्तों को रोक देंगे। हालांकि अफगान सरकार ने मतदान के दौरान मतदाताओं और मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 54 हजार सैनिकों को तैनात किया था। बता दें कि इसी सप्ताह तालिबान के हमले में अफगानिस्तान के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की मौत होने और कई अधिकारियों के घायल होने से चुनाव दहशत के माहौल में हुए । बीते दिनों तालिबान और अलकायदा ने अफगानिस्तान में एक के बाद एक कई हमलों को अंजाम दिया था। तालिबान के हस्तक्षेप के चलते अफगानिस्तान चुनाव में कई जगह बड़ी गड़बड़ियों के संकेत भी मिलते हैं। उत्तरी कुंदुज शहर में तालिबान के हमले में तीन लोगों की मौत हुई और 39 अन्य घायल हो गए। कुंदुज शहर में हुई एक और घटना में स्वतंत्र निर्वाचन आयोग (आईईसी) के एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि सात अन्य मतदान कर्मी लापता हो गए। कई मतदान केंद्रों में तालिबान ने मतपत्र बक्सों को भी नष्ट कर दिया। 

Related Articles

Back to top button