अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम विस्फोट में 3 सैनिकों की मौत

काबुल: बघलान प्रांत में गुरुवार को एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में तीन अफगान सैनिकों और एक हमलावर की मौत हो गई। स्थानीय सेना के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सेना की 217वीं पामीर कोर के अब्दुल हादी नजरी ने न्यूज एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि हमलावर ने गुरुवार तड़के प्रांतीय राजधानी पुल-ए-खुमरी शहर के बाग-ए-शामल इलाके में एक सैन्य अड्डे पर कार बम विस्फोट करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, जब बेस पर तैनात जवानों ने गोलियां चलाईं, तो वाहन में विस्फोट हो गया, जिसके परिणामस्वरूप वाहन में सवार आतंकवादी मारा गया और तीन जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि सैन्य बेस के पहले द्वार पर सैनिकों द्वारा हमलावर को जवाब देने के बाद आतंकवादी बेस को भारी नुकसान पहुंचाने में विफल रहे।

1 मई को अफगानिस्तान में अमेरिका और अन्य नाटो सैनिकों की आधिकारिक वापसी के बाद से तालिबान ने प्रांतीय राजधानियों, जिलों, ठिकानों और चौकियों पर हमले तेज कर दिए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दसियों हजार अफगानी विस्थापित हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की वापसी 11 सितंबर तक पूरी होनी है।

Related Articles

Back to top button