अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में तालिबान के साथ हुई लड़ाई में कम से कम 20 आम नागरिक मारे गए

 

काबुल: अफगानिस्तान अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच हुई लड़ाई में कम से कम 20 नागरिकों की मौत हो गई। पूर्वी अफगानिस्तान में मंगलवार को बंदूकधारियों ने पोलियो टीकाकरण अभियान को निशाना बनाया, जिसमें दो टीकाकरण टीमों के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गई।

नांगरहार प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी के मुताबिक जलालाबाद शहर और पास के जिलों खोयानी तथा सुरखुर्द में हुए इन हमलों की फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यहां पोलियो रोधी अभियान का समन्वय कर रहे डॉ. जान मोहम्मद ने बताया कि हमले में पांच सदस्य मारे गए, जबकि कम से कम चार घायल हो गए। खोगयानी ने इन हमलों को कायराना करार दिया है।

उन्होंने बताया कि दो घायलों की हालत नाजुक है। उल्लेखनीय है कि दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान में ही पोलियो का अब तक उन्मूलन नहीं हो पाया है। पिछले साल नाइजीरिया पोलियो मुक्त हो गया था।

Related Articles

Back to top button