अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में 1०० से अधिक आतंकवादी मारे गए

kabulकाबुल। अफगानिस्तान में शनिवार से अब तक सैन्य अभियानों में 1०० से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं। यह जानकारी शनिवार को देश के रक्षा मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अफगान नेशनल आर्मी ने पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में सैन्य अभियान चलाए हैं, जिनमें हथियारबंद 1०3 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं और 97 आतंकवादी घायल हुए हैं। वहीं 1० अन्य को गिरफ्तार किया गया है।’’सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद जब्त करने के साथ ही सड़क किनारे लगाए गए कुछ बम और बारूदी सुरंगों का भी पता लगाया है।बीते 24 घंटों के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई हिंसक झड़पों और सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में सेना के 17 जवान मारे गए हैं।

Related Articles

Back to top button