अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अफगान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान यात्रा का न्योता ठुकराया

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान के प्रमुख नागरिक और सैन्य अधिकारियों द्वारा दिए गए इस्लामाबाद की यात्रा के निमंत्रण को नामंजूर कर दिया है. उसने पाकिस्तान से कहा है कि पाकिस्तान पहले अफगानिस्तान में आतंकी हमलों के दोषियों को उसे सौंपा जाए. 

ये भी पढ़ें: 55 लाख कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, कैबिनेट ने 7वें वेतन आयोग को दे दी मंजूरी

अफगान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान यात्रा का न्योता ठुकराया

मिली रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति के उप प्रवक्ता दावा खान मिनापाल ने बताया कि गनी ने पाकिस्तान के प्रमुख अधिकारियों द्वारा इस्लामाबाद की यात्रा के लिए दिए गए निमंत्रण को नामंजूर कर दिया है. अधिकारियों से राष्ट्रपति ने कहा कि वह तब तक पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे, जब तक कि वह अफगानिस्तान में आतंकी हमलों के दोषियों को अफगानिस्तान को नहीं सौंप देता. उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार और राष्ट्रीय असेम्बली के स्पीकर अयाज सादिक ने राष्ट्रपति गनी से मुलाकात कर उन्हें पाकिस्तान की यात्रा का निमंत्रण दिया था.

ये भी पढ़ें: ‘ॐ’ सुनते ही बच्ची को यह क्या हो गया ? देखे विडियो !

इस बारे में मिनापाल ने बताया कि गनी ने कहा कि वे तब तक पाकिस्तान नहीं जाएंगे जब तक मजार-ए-शरीफ, काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी और कंधार हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तान अफगान अधिकारियों को नहीं सौंप देता और अपनी धरती पर अफगान तालिबान के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करता.अफगानिस्तान की इस मांग को पाकिस्तान खारिज करता रहा है. अफगानिस्तानी राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान की यात्रा से इंकार करने पर फ़िलहाल पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Related Articles

Back to top button