ज्ञान भंडार

अफसरों का हुआ तबादला, पी. नरहरि बने राजस्व सचिव, गौतमसिंह आईडीए सीईओ

इंदौर. सरकार ने बुधवार को आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूची जारी की है। इसमें इंदौर कलेक्टोरेट में अफसरों का संकट दूर नहीं हो सका। इंदौर कलेक्टर रहे पी. नरहरि को राजस्व विभाग की कमान सौंपी गई है। आईडीए सीईओ राकेश सिंह को संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं बनाया गया है।
बुधवार रात जारी सूची में 15 आईएएस और 11 एसएएस अफसरों को बदला गया है। अवकाश से लौटने के बाद पदस्थापना का इंतजार कर रहे पी. नरहरि को राजस्व सचिव भोपाल बनाया गया है। पंजीयक मुद्रांक शिवशेखर शुक्ला और आयुक्त, सहकारिता कवीन्द्र कियावत की पदस्थापना चौंकाने वाली रही। दोनों अफसरों को अभी एक साल भी नहीं हुआ है।
इंदौर में वरिष्ठ जिला पंजीयक रहे श्रीकांत पांडे को अपर कलेक्टर रीवा से अपर प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड बनाया गया। वहीं आईडीए में सीईओ के तबादले से रिक्त पद पर गौतमसिंह को पदस्थ किया गया है। तहसीलदारों के तबादले भी हुए है। इंदौर से प्रदीप कौरव को जबलपुर भेजा गया है। वहीं खरगोन से अवधेश चर्तुवेदी व देवास से पल्लवी पुराणिक इंदौर आए हैं।
 

Related Articles

Back to top button