अन्तर्राष्ट्रीय

अब डोमेस्टिक टार्गेटेड सर्विलांस करेगी एनएसए

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
download (2)वॉशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए ने मास सर्विलांस सिस्‍टम को रविवार से बंद कर दिया है। इसकी जगह अब वह डोमेस्टिक टार्गेटेड सर्विलांस करेगी। ओबामा प्रशासन से इसकी घोषणा शुक्रवार को की थी।एनएसए के निगरानी कार्यक्रम के तहत नागरिकों के फोन के आंकड़े इकट्ठा किए जाते थे। यह कार्यक्रम शुरूआत से ही विवादित रहा था। अमेरिका की संघीय अदालत भी इस कार्यक्रम को असंवैधानिक और नागरिकों की निजता का हनन बता चुकी थी।फोन कॉल के आंकड़े 9/11 पैट्रियट अधिनियम के तहत इकट्ठे किए जा रहे थे। अब एनएसए को टेलीफोन कंपनियों से कुछ विशेष मामलों में डेटा इकट्ठा करने की कानूनी तौर पर इजाजत लेनी होगी।

Related Articles

Back to top button