राष्ट्रीय

अब पुलिस साइकिल से करेगी रात में पैट्रोलिंग

एंजेंसी/ 2016_5$largeimg206_May_2016_072315407पटना. गली-मोहल्लों में गश्ती करने के लिए अब पटना पुलिस की टीम साइकिल से गश्ती करेगी. इसके लिए 150 साइकिलों की खरीदारी की जा रही है. साइकिल में टाॅर्च, लाइट व वायरलेस की व्यवस्था रहेगी. ये साइकिलें 150 जवानों को दी जायेगी. वे गली-मोहल्लों में गश्ती करेंगे. गश्ती अभियान रात में चलेगा. चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाया है. दरअसल चोरी की घटनाएं जहां बढ़ गयी हैं, वहीं चोर भी नहीं पकड़े जा रहे हैं. लोगों की भी यह हमेशा शिकायत रही है कि पुलिस टीम गली-मोहल्लों में गश्ती नहीं करती है.  
 
एसएसपी ने खुद चलाया और लिया ट्रायल : एसएसपी मनु महाराज के पास साइकिल कंपनी के एक प्रतिनिधि एक साइकिल लेकर पहुंचे थे. उसके आगे पटना पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था. एसएसपी ने खुद उस साइकिल को चलाया और ट्रायल लिया. उन्होंने बताया कि जल्द ही साइकिल सवार पुलिस के जवानों की टीम बनायी जायेगी और गली-मोहल्लों में गश्ती का निर्देश दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button