टॉप न्यूज़फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कोरोना पर PM मोदी की बैठक से पहले जानें उन 6 राज्‍यों में क्‍या है कोविड-19 की स्थिति

नई दिल्ली. देश में एक ओर जहां कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं कुछ राज्‍यों में कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) अभी भी कम नहीं हुआ है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठकों का दौर जारी है.

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 2,526 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.32 लाख हो गई. वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,081 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,933 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,93,498 हो गई. आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,526 है.

केरल: केरल में गुरुवार को कोरोना के 13,773 नए मामले सामने आए, जबकि 87 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,025 हो गई. पिछले 24 घंटे में 12,370 लोग संक्रमण मुक्त हुए और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29.82 लाख हो गई. राज्य में अभी भी 1,19,022 मरीजों का उपचार चल रहा है. नए मरीजों में से 57 स्वास्थ्य कर्मी हैं. राज्य में नए मामलों में से सबसे ज्यादा 1,867 मामले मलाप्पुरम, कोझिकोड से 1,674, एर्नाकुलम से 1,517, त्रिशूर से 1,390 और कोल्लम से 1,100 मामले सामने आए हैं.

कर्नाटक: कर्नाटक में कोविड-19 के 1,977 नए मामले सामने आए और 48 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,78,564 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 36,037 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 3,188 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,10,121 हो गई है. कुल 1,977 नए मामलों में से 462 मामले बेंगलुरु शहर से सामने आए हैं. राज्य में अब 32,383 मरीजों का उपचार चल रहा है.

ओडिशा: ओडिशा में 2,110 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,47,859 हो गई, जबकि 66 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,861 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2,110 नए मामलों में से 1,213 पृथक केंद्रों से सामने आए और बाकी के संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए. पांच जिलों में से प्रत्येक में 100 से अधिक नए मामले आए. खुर्दा जिले में सबसे अधिक 458 मामले आए. इसके बाद कटक में 323, बालासोर में 168, केंद्रपाड़ा में 132 और पुरी में 113 मामले आए. नुआपाड़ा जिले में सबसे कम दो नए मामले आए.

तमिलनाडु: तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना के 2405 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25,28,806 हो गई. इनमें से, चेन्नई में 148 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे शहर के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,35,747 हो गई. राज्य में गुरुवार को 49 मौतें दर्ज की गईं, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 33,606 हो गई.

महाराष्‍ट्र : महाराष्‍ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 8,010 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,89,257 हो गई, जबकि 170 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,26,560 हो गई. राज्य में दैनिक कोविड​​​​-19 मामलों में गिरावट देखी गई है. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 7,391 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 59,52,192 हो गई.

Related Articles

Back to top button