अब महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी खेलेंगी आईपीएल
नई दिल्ली : बीसीसीआई वुमेन आईपीएल को भी इस बार बढ़ाने जा रही है। इसके अलावा आइपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने आइपीएल के दिनों को भी बढ़ा दिया है। वहीं, महिला टी20 एग्जिबीशन मैचों को भी बीसीसीआई ने विस्तार दिया है। बीसीसीआई ने वुमेन टी 20 एग्जिबीशन मैचों के साथ-साथ एक और नई टीम को शामिल करने का ऐलान कर दिया है, जिसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। दरअसल, पिछले दो सालों से आइपीएल के प्लेऑफ के बीच महिला टीमों के बीच कुछ एग्जिबीशन मैच होते आ रहे हैं। साल 2018 में बीसीसीआइ ने दो महिला टीमों के बीच एक एग्जिबीशन टी 20 मैच कराया था। वहीं, साल 2019 के आइपीएल प्लेऑफ्स के बीच 3 टीमों के बीच चार मैच कराए गए थे। इस बार बीसीसीआई 3 की जगह 4 टीमों के बीच वुमेन आईपीएल कराने का मन बनाया है, जिसमें कुल 7 मैच होंगे। ये सभी मुकाबले आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के बीच के समय में होंगे।
हालांकि, इस नई टीम का नाम क्या होगा और ये टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। इसका ऐलान होना बाकी है, लेकिन एक बात तय है कि महिलाओं की क्रिकेट में भागेदारी बढ़ाने के लिए बीसीसीआइ ने बड़ा दिल दिखाया है। 2018 के आईपीएल प्लेऑफ के बीच सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स की टीम के बीच एकमात्र टी 20 मैच खेला गया था, जिसे हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने जीता था। वहीं, 2019 में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के साथ-साथ वेलोसिटी नाम की टीम का भी ऐलान हुआ था।