स्पोर्ट्स

अब मैदान के बाहर भी जोड़ियां बनाएंगे धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑनलाइन मैट्रीमोनी प्लेटफॉर्म भारत मैट्रीमोनी के ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं. भारत मैट्रीमोनी के साथ जुड़ने पर धोनी ने कहा कि वह एक ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ने पर खुश हैं, जिसने कई सफल शादियां कराई हैं.

अब मैदान के बाहर भी जोड़ियां बनाएंगे धोनीवेबसाइट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरुगवेल जानकीरमन ने कहा, ‘धोनी इसके लिए सही विकल्प हैं, क्योंकि वह काफी युवाओं के प्ररेणास्रोत हैं. उन्होंने यह प्रसिद्धि अपनी नेतृत्व क्षमता के दम पर हासिल की है.

उन्होंने कहा, ‘वह अपने सुखी शादीशुदा जीवन, जिम्मेदार पिता और अच्छे पति जैसी खूबियों से दूसरे को प्रेरित भी करते हैं.’ बता दें कि हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई थी. 37 साल के धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल (93) मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. बताया जाता है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को आजमाने के लिए धोनी को टी-20 टीम से बाहर किया गया.

Related Articles

Back to top button