उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

अब रिसॉर्ट पर छापेमारी, लाखों की चोरी में फंसे आजम, पत्नी पर भी केस

रामपुर : समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर गुरुवार की शाम प्रशासन ने छापेमारी की। अधिकारियों का दावा है कि छापामारी के दौरान 30 लाख रुपये से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसके चलते हमसफर रिसॉर्ट का कनेक्शन काट दिया गया है। कोतवाली थाने में बिजली विभाग ने आजम खां की पत्नी व राज्यसभा सदस्य डा.तजीन फात्मा के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा यहां पर अफसरों ने सरकारी पानी की टंकी और नलकूप के संचालन में भी घपलेबाजी पकड़ी है। इस पर पानी की टंकी का कनेक्शन काटते हुए नलकूप चालक को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से खलबली मच गई है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार के आदेश पर एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में बिजली, जल निगम और सिंचाई विभाग के अफसरों की टीम ने बृहस्पतिवार की शाम सपा सांसद आजम खां के हमसफर रिसार्ट पर छापा मारा। अफसरों ने यहां बारीकी से जांच पड़ताल की। अधिकारियों की मानें तो चेकिंग के दौरान पाया गया कि यहां पर पांच किलोवाट का बिजली कनेक्शन स्वीकृत है, जबकि मौके पर 33 किलोवाट का लोड पाया गया। कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। एसडीएम के साथ ही अन्य अफसरों की टीम ने जल निगम की ओर से बनाई गई पानी की टंकी की भी जांच की। इसके साथ ही नलकूप के कनेक्शन की भी जांच की गई।

एसडीओ (हाईडिल) प्रदीप कुमार ने बताया कि कई घंटे की जांच पड़ताल के बाद हमसफर रिसॉर्ट में बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग के जेई की ओर से शहर कोतवाली में राज्यसभा सांसद डा.तजीन फात्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गई। पुलिस ने देर शाम रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब नया मामला बिजली चोरी का सामने आया है। गुरुवार की दोपहर में ही कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी और इसके कुछ घंटे बाद ही प्रशासन ने आजम के हमसफर रिसॉर्ट पर छापामारी कर दी। भाजपा नेता आकाश सक्सेना, फरहत अहमद जमाली समेत तीन-चार लोगों ने गुरुवार की दोपहर में जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि हमसफर रिसॉर्ट में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। रिसॉर्ट में दो नलकूप नहर खंड विभाग से लगे हुए हैं, जिसमें एक नलकूप पानी की टंकी को पानी की सप्लाई कर रहा है जिसका पानी सिर्फ और सिर्फ हमसफर रिसॉर्ट में ही जा रहा है और दूसरा नलकूप हमसफर रिसॉर्ट में स्थित आजम खां की बाकी जमीन की सिंचाई कर रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर खंड एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को अपने कार्यालय बुलवाकर जांच के निर्देश दिए और शाम को कुछ ही घंटे बाद छापामार कार्रवाई की गई। इसमें कई तरह की अनियमिताएं सामने आने का प्रशासन दावा कर रहा है। बिजली चोरी के आरोप में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमसफर रिसॉर्ट मामले में छापामारी के बाद कई खुलासे हुए हैं। अभिलेखों में पाया गया है कि किसानों के बजाय आजम खां अपनी जमीन की सिंचाई कर रहे थे। घपलेबाजी में नलकूप चालक को सस्पेंड किया गया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि रिकार्ड में सरकारी नलकूप से किसानों की जमीन सींचने वाले किसानों में सिर्फ सपा सांसद आजम खां का ही नाम है। इस मामले में नलकूप चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नलकूप कनेक्शन के साथ ही जल निगम की ओर से बनाई गई पानी की टंकी और बिजली का भी कनेक्शन काटा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी की गई है।

Related Articles

Back to top button