फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

अब हर दिन तय होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल खरीदने वालों को यह जानकारी दे दें कि अब 16 जून से पूरे देश में रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम तय होंगे. तीनों सरकारी तेल कंपनियों ने इसकी घोषणा कर दी . तेल कंपनियों के अनुसार रोजाना कीमत तय होने से ने केवल मौजूदा बाजार को समझा जा सकेगा, बल्कि पेट्रोल और डीजल के दाम के भारी उतार चढ़ाव पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

अब हर दिन तय होंगे पेट्रोल और डीजल के दामआपको बता दें कि तेल कंपनियों ने कहा है कि रोजाना कीमत की समीक्षा होने से कई लाभ होंगे. खुदरा कीमत से बाजार की ताज़ा परिस्थितियों को समझा जा सकेगा.कीमतों में ज्यादा तेज उतार-चढाव नहीं देखने को मिलेगा. व्यवस्था और अधिक पारदर्शी होगी. विदित हो कि कुछ विकसित देशों जैसे अमेरिका में रोजाना के आधार पर कीमत तय करने की व्यवस्था पहले से ही लागू है.कंपनियों ने कहा है कि रोजाना की कीमत के बारे में जानकारी देने के लिए हर जरुरी उपाय किए जाएंगे. इसके लिए हर रोज अखबारों में पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रकाशित  की जाएगी. साथ ही एसएमएस और मोबाइल एप के जरिए भी जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: एक जून से SBI ग्राहकों की जेब नए नियमों से काटेगा, सर्विस चार्ज में बड़ा बदलाव, जानें….

गौरतलब है कि 1 मई से सरकार ने प्रयोग के तौर पर देश के 5 शहरों पुडुचेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में अंतर्राष्ट्रीय दाम केअनुसार रोजाना के आधार पर संशोधन की शुरुआत की थी. इस पायलट प्रोजक्ट की सफलता के बाद तेल कंपनियां अब इसे पूरे देश में लागू कर रही है. स्मरण रहे कि तीन सरकारी तेल कंपनियों का देश के कुल पेट्रोल पंप में से 95 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा है.

Related Articles

Back to top button