मनोरंजन
अभिनेत्री किडमैन को खलती नहीं हॉलीवुड से दूरी

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन का कहना है कि ‘हॉलीवुड की जीवनशैली’ से दूरी उन्हें जरा भी नहीं खलती, क्योंकि उनको कभी भी शोहरत में दिलचस्पी नहीं रही। निकोल, पति कीथ अर्बन और दो बच्चों फेथ और संडे के साथ नौ साल पहले ही नैशविले में बस चुकी हैं और तब से उन्होंने एक बार भी पुराने दिनों की तरफ मुड़कर नहीं देखा।सूत्रों के अनुसार, निकोल ने कहा, ‘‘मुझे हॉलीवुड की जीवनशैली से दूरी नहीं खलती, बिल्कुल भी नहीं। मैं तो यह भी नहीं सोचती कि मैं उस दुनिया का एक हिस्सा थी। लेकिन अब भी मैं गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर जा सकती हूं। मैं वहां सब लोगों को जानती हूं।’’ निकोल ने कहा, ‘‘यदि आप शोहरत के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो यह अलग बात है।’’