ब्रेकिंगमनोरंजनराज्य

अभिनेत्री रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान के खिलाफ अमृतसर में केस दर्ज

चंडीगढ़ : फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, भारती सिंह, फराह खान के खिलाफ अमृतसर में केस दर्ज किया गया है। इन पर ईसाई समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। पंजाब में अमृतसर के अजनाला के डीएसपी सोहन सिंह ने बताया कि हमें अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और निर्देशक फराह खान के खिलाफ शिकायत मिली है। इसमें दावा किया गया कि उन्होंने एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान ईसाई समुदाय की भावनाओं को आहत किया गया है।

मामला दर्ज किया गया है, आगे की जांच चल रही है। गौरतलब है कि रवीना टंडन, फराह और भारती पर अमृतसर के अजनाला में शिकायत के दौरान बताया गया कि इन तीनों ने एक कॉमेडी प्रोग्राम के दौरान ईसाई धर्म को लेकर कुछ शब्द कहे जो लोगों को पसंद नहीं आए। शिकायत में कहा गया है कि जिन शब्दों का इस्तेमाल शो में किया गया और उससे धर्म का अपमान है। खास बात ये भी है कि ये कार्यक्रम क्रिसमस के दिन ही प्रसारित किया गया था।

Related Articles

Back to top button