उत्तर प्रदेशलखनऊ

अभियान चलाकर होगी वाणिज्य कर वसूली, टीम गठित कर वसूली के निर्देश

व्यापारियों से डीएम की अपील, पंजीकरण कराकर चुकाएं वाणिज्य कर
dm gondaगोण्डा : डीएम आशुतोष निरंजन ने वाणिज्य कर विभाग के माह अगस्त व सितम्बर में जनपद के निर्धारित लक्ष्य 1029.07 लाख रूपए की वसूली के लिए टीम गठित करते हुए विशेष अभियान चलाकर वाणिज्य कर वसूली के आदेश दिए हैं। यह जानकारी देते हुए डीएम श्री निरंजन ने बताया कि तहसील सदर गोण्डा में नायब तहसीलदार नवीन प्रसाद व वाणिज्य कर अधिकारी अजय कुमार दिन सोमवार को, तहसील करनैगलंज में तहसीलदार महेन्द्र किशोर मिश्रा व वाणिज्य कर अधिकारी विकास श्रीवास्तव दिना बुधवार को, तहसील तरबगंज में तहसीलदार दिनेश चन्द्र व वाणिज्य कर अधिकारी संतोष उपाध्याय दिन शुक्रवार को तथा तहसील मनकापुर में तहसीलदार राजेश जायसवाल व वाणिज्य कर अधिकारी राम चरित्र राम द्वारा दिन बृहस्पतिवार को वसूली की जाएगी। डीएम श्री निरंजन ने यह भी बताया कि राजस्व वसूली अभियान सम्बन्धित एसडीएम तथा डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर एल0जे0 यादव के नेतृत्व में चलेगा तथा वसूली की साप्ताहिक समीक्षा एडीएम द्वारा की जाएगी तथा एडीएम द्वारा ही डीएम को साप्ताहिक रिपोर्ट दी जाएगी। डीएम श्री निरंजन ने जनपद के सभी व्यापारियों से अपील किया है कि वे सब वाणिज्य कर विभाग में अपना पंजीकरण कराएं वाणिज्य कर टैक्स समय से चुकाकर विकास कार्यों में सहभागिता निभाएं।

Related Articles

Back to top button