अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

अभी-अभी: अंकारा में हाईस्पीड ट्रेन पटरी से उतरी, 4 लोगों की मौत और 43 घायल

तुर्की की राजधानी अंकारा में गुरुवार को हाई स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 43 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।

अभी-अभी: अंकारा में हाईस्पीड ट्रेन पटरी से उतरी, 4 लोगों की मौत और 43 घायलसमाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अंकारा के गवर्नर वासीप साहिन ने बताया कि अंकारा में हाई स्पीड ट्रेन हादसे चार लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुातबिक राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों की इलाज के लिए अस्पातल में भार्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन अंकारा स्टेशन से पश्चिमी तुर्की में कोन्या शहर जा रही थी।
स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 6 बजे हाई स्पीड ट्रेन के तुर्की की राजधानी अंकारा में दो डिब्‍बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के डिब्बे बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की गति तेज थी जिस कराण डिब्‍बे पटरी से उतर और पलट गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। ट्रेन के अंदर दबे यात्रियों को निकालने का प्रयास जारी है।

Related Articles

Back to top button