स्पोर्ट्स

अभी-अभी: इंडिया vs आस्ट्रेलिया के बीच वन-डे के टिकटों के लिए हुयी भयंकर मारा-मारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को होने वाले तीसरे वन-डे को लेकर टिकटों के लिए मारामारी होने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हजारों क्रिकेट प्रेमी रात से ही कतारों में लगे रहे। दर्शकों की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक दिन पहले ही टिकटों की बिक्री रोक दी।  प्रशासन ने इसके लिए महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा का हवाला दिया। अभी-अभी: इंडिया vs आस्ट्रेलिया के बीच वन-डे के टिकटों के लिए मारा-मारी के चलते एक दिन पहले बंद हुई की बिक्री

इस मामले में एक अफसर ने मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के अधिकारियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘होलकर स्टेडियम के कैश काउंटर के बाहर रात 10 बजे बड़ी संख्या में टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी।  टिकट की बिक्री का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का तय किया गया था।  भीड़ में महिलाएं और युवतियां भी शामिल रही।  कुछ महिलाएं ऐसी भी रही, जो अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रात से ही कतारों में लग गयी थी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। लिहाजा हमने एमपीसीए से कहा कि वह टिकटों की बिक्री का कार्यक्रम मंगलवार रात तक खत्म कर दे। पहले इन टिकटों की बिक्री 18 से 20 सितंबर तक किये जाने का फैसला किया गया था। होलकर स्टेडियम की दर्शक क्षमता देश के दूसरे क्रिकेट स्टेडियमों के मुकाबले कम है। बिक्री को उपलब्ध टिकटों की संख्या के मुकाबले इनकी मांग चार गुना ज्यादा है।’

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिये एमपीसीए ने एक टिकटिंग एजेंसी की वेबसाइट के जरिये 16 सितंबर को टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। तब मैच के 808 टिकट ही बुक हुए थे क्योंकि वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतें आने लगीं थी। इसके बाद टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करते हुए तय किया गया था कि इस मुकाबले के सभी बाकी टिकट कैश काउंटरों के जरिये ही बेचे जायेंगे। 

ये भी पढ़े: चुनावी मिशन में रणनीतियों को भेदने में जुटी भाजपा-कांग्रेस

एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने बताया कि लगभग 28,500 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिये करीब 20,000 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध रखे गये हैं। मगर क्रिकेटप्रेमियों के भारी उत्साह के कारण इनकी मांग काफी ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले खबर थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को होने वाले पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
 

Related Articles

Back to top button