अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

अभी-अभी: पाक ने दिया बड़ा फरमान- 18 विदेशी एनजीओ कामकाज बंद कर देश छोड़ें

पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को अपना कामकाज बंद करने और दो महीनों के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है। मीडिया में आई एक खबर में रविवार को यह बताया गया है।

अभी-अभी: पाक ने दिया बड़ा फरमान- 18 विदेशी एनजीओ कामकाज बंद कर देश छोड़ें‘एक्सप्रेस न्यूज’ टीवी की खबर में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने इन अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों (आईएनजीओ) को अपना कामकाज बंद करने के लिए 60 दिनों का समय दिया है। इनमें से नौ अमेरिका, तीन ब्रिटेन और दो नीदरलैंड से जुड़े हुए हैं।

अन्य का संबंध इटली, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और आयरलैंड से है। इसके अलावा मंत्रालय ने अपर्याप्त दस्तावेजों के कारण 72 एनजीओ पर पाबंदियां भी लगाई हैं। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 66 विदेशी संस्थाओं समेत 141 एनजीओ को अपना कामकाज जारी रखने की अनुमति दी है।

Related Articles

Back to top button