अभी-अभी : बहरीन में एएफपी के पूर्व फोटोग्राफर को हिरासत में लिया
दुबई : मध्य एशियाई देश बहरीन में फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफपी के एक पूर्व फोटोग्राफर को बिना किसी विशेष आरोप के अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। समचार एजेंसी के अनुसार पुरस्कार विजेता एक स्थानीय फोटो पत्रकार मोहम्मद अल शेख को मंगलवार देर शाम बहरीन के मनामा हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कई साल तक एएफपी में फोटोग्राफर के रूप में काम किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना : होम लोन में मिलेगी 6.5 फीसदी तक सब्सिडी देने की घोषणा
एएफपी के प्रबंधक ने इसे पत्रकारों के लिए गंभीर चिंताजनक बताते हुए बहरीन के प्रशासन से हिरासत में लिये जाने के कारण के बारे में जल्द से जल्द बताने की मांग की है। हालांकि बहरीन प्रशासन ने इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बहरीन ने कहा कि देश में हिंसा तथा जातीय तनाव उत्पन्न करने वालों के खिलाई सीधी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने पत्रकारों तथा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के विरुद्ध दमन के आरोपों का भी खंडन किया है।