फीचर्डव्यापार

अभी-अभी : योगी के इस फैसले से RBI आया टेंशन में, लिया ये बड़ा फैसला

योगी सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी के ऐलान से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया टेंशन में आ गया है। गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक के बाद एक लाख रुपये तक का कर्ज लिए किसानों का कर्ज माफ कर दिया था।
अभी-अभी : योगी के इस फैसले से RBI आया टेंशन में, लिया ये बड़ा फैसला
 इसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी किसानों के कर्ज माफी की मांग शुरू हो गई है। सरकार के इस फैसले से आरबीआई घबरा गया है और उसने रेपो रेट में बदलाव नहीं करने को इसे बड़ा कारण बताया है। 

योगी का फरमान, अब यूपी में होगा सातों दिन काम…

योगी ने किया था 36 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज माफ

योगी सरकार ने यूपी के किसानों का जो कर्ज माफ किया था वो करीब 36.359 करोड़ रुपये का है। सरकार के फैसले से जहां प्रदेश के किसान खुश हैं, वहीं आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल इससे खुश नहीं है।

बीजेपी की स्थापना, PM मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस तरह के फैसले लेने से कर्ज की अदायगी करने वाले लोग खुश नहीं होते हैं और इससे क्रेडिट अनुशासन बिगड़ता है। इससे बैंकों की तरलता पर भी असर पड़ता है। पटेल ने कहा कि इससे बैंक आगे कर्ज देने से बचेंगे। 

Related Articles

Back to top button