टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अभी-अभी: शोपियां में पुलिस पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 16 घायल, 4 दिन में 14वां अटैक

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. यहां के शोपियां में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में एक लड़की की मौत हो गई है.

अभी-अभी: शोपियां में पुलिस पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 16 घायल, 4 दिन में 14वां अटैकये हमला शोपियां के मुख्य चौक पर किया गया है. आतंकियों ने यहां बाटपोरा चौक पर पुलिस नाका पार्टी को निशाना बनाया और उन पर ग्रेनेड से हमला किया. ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर फायरिंग भी की गई. जिसके बाद एक लड़की की मौत हो गई है. जबकि 4-5 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

चार दिनों में 14वां हमला

पिछले चार दिनों के अंदर घाटी में आतंकवादियों का यह 14वां हमला है. इससे पहले रविवार को जब मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती श्रीनगर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं, उसी दौरान आतंकियों ने पुलवामा में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अब्दुल रशीद के घर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया.

इसके बाद पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स के आर्मी कैंप पर ग्रेनेड अटैक किया. हालांकि, इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ था.

शनिवार को 4 अटैक

2 मई को आतंकियों ने राजधानी श्रीनगर को निशाना बनाया था. आतंकियों ने फत्तेकदल, बादशाह ब्रिज, बटमालू और मोमिनाबाद में ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें 4 नागरिक और 4 सुरक्षाबल जख्मी हो गए थे.

Related Articles

Back to top button