उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

अभी-अभी : हुआ ये बड़ा ऐलान, UP का CM बनेगे ‘आदित्यनाथ’…

नई दिल्ली.उत्तर प्रदेश में पहली बार तीन-चौथाई बहुमत के साथ चुनाव जीत चुकी बीजेपी ने फिलहाल यह तय नहीं किया है कि वहां सीएम कौन बनेगा? इस बारे में ने एक पोल के जरिए रीडर्स से उनकी पसंद के बारे में जानना चाहा। DB POLL में हिस्सा लेने वाले 43% लोगों ने कहा कि बीजेपी को योगी आदित्यनाथ को यूपी की जिम्मेदारी देनी चाहिए। जानिए, बाकी नेताओं के बारे में क्या थी
अभी-अभी : हुआ ये बड़ा ऐलान, UP का CM बनेगे 'आदित्यनाथ'...
रीडर्स की राय…
 
 ने यूपी के चुनाव नतीजे सामने आने के बाद 12 से 14 मार्च के बीच दो फेज में यह पोल चलाया।
– इसमें रीडर्स से पूछा गया कि आपके हिसाब से कौन हो सकता है UP का CM कैंडिडेट?
– इसके लिए पाेल में हिस्सा लेने वाले लोगों को ऑप्शंस दिए गए। यह पूछा गया कि राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशवप्रसाद मौर्या, मनोज सिन्हा, डाॅ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्रदेव सिंह, डाॅ. महेश शर्मा और सुरेश खन्ना में से कौन सीएम बन सकता है?
– इस पोल में 1,51,734 रीडर्स ने हिस्सा लिया।
इस तरह आए नतीजे
– राजनाथ सिंह : 32%
– योगी आदित्यनाथ : 43%
– केशवप्रसाद मौर्या : 15%
– मनोज सिन्हा : 10%
 
रीडर्स ने बताया था- BJP की ही बनेगी सरकार
– इससे पहले ने यूपी के नतीजों को लेकर दो फेज में DB POLL चलाया था। इसमें हिस्सा लेने वाले 57% रीडर्स ने कहा था कि यूपी बीजेपी की सरकार बनेगी।
– इस पोल में 56,122 लोगों ने हिस्सा लिया था। 
 

Related Articles

Back to top button