टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अभी-अभी: J&K मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजों में बवाल, 7 की मौत, 3 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, इस दौरान अभी तक तीन आतंकी मारे गए हैं। जबकि एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हो गया। यह मुठभेड़ अब भी जारी है।

मारे गए आतंकी की पहचान वाटेंड जहूर ठोकर उर्फ फौजी के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है। मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जहूर ठोकर पहले सेना में था और 2016 में आतंक की राह पर चल पड़ा था।

एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों में झड़प, सात की मौत, इंटरनेट सेवा बंद
इस एनकाउंटर के बाद इलाके के युवाओं ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। इस झड़प में 7 पत्थरबाजों की मौत हो गई है। एतिहातन इलाके में इंटरनेट और बारामूला-बनिहाल रेल सेवा को स्थगित कर दिया गया है।

सुरक्षाबलों को पुलवामा के खारपुरा के एक सेब बागान में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ पाकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

Related Articles

Back to top button