उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमिताभ- नूतन को नहीं जानता, क्यों फंसाऊंगा: गायत्री

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (5)आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फंसाने के सम्बन्ध में थाना गोमतीनगर में दर्ज कराये गए मुकदमे में जहां पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगाते हुए डॉ नूतन ठाकुर की शिकायत को झूठा बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की, वहीँ इस मुकदमे में विवेचक ने  खनन मंत्री गायत्री प्रजापति से पूछताछ भी की । इस मुकदमे के अभिलेखों के अनुसार विवेचक कृष्णबली सिंह ने 09 जुलाई को मंत्री के 5 , गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास पर अभियुक्त के रूप में उनका बयान लिया जिसमे श्री प्रजापति ने कहा कि वे सरकार के मंत्री हैं और जनता के प्रतिनिधि हैं, अतः उनके पास प्रतिदिन काफी संख्या में लोग अपनी समस्या ले कर आते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अमिताभ और नूतन से कभी बात नहीं हुई और उनका इन दोनों अथवा मुकदमे में नामित राज्य महिला आयोग अध्यक्षा जरीना उस्मानी सहित किसी अन्य से कोई सम्बन्ध नहीं है. श्री प्रजापति ने कहा कि जब वे इन दोनों को जानते ही नहीं तो उनके खिलाफ प्रार्थनापत्र दिलाने का कोई मतलब ही नहीं है.अभिलेखों के अनुसार विवेचक ने मंत्री के बयान बिना कोई सवाल-जवाब किये अंकित किये और बाद में अगले विवेचक ने तीन दिन में झूठी शिकायत बताते हुए मामला समाप्त कर दिया ।

Related Articles

Back to top button