अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने अपने नागरिकों की पाकिस्तान की गैर-जरुरी यात्रा पर लगाई रोक

वाशिंगटन। पाकिस्तान में हिंसक आतंकी घटनाओं को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को पाकिस्तान की गैर-जरुरी यात्रा टालने की सलाह दी गई है। अपने नागरिकों पर इस तरह के चेतावनी अमेरिका ने पहले भी जारी की है। सात महीने पहले अमेरिका ने अपने नागरिकों को दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा पर रोक लगा दी थी। हाल ही में पाकिस्तान में हुई कई आतंकी घटनाओं को देखते हुए यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि देश में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं।

बयान में कहा गया कि इस कारण पूरे पाकिस्तान में अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा पैदा हो सकता है। इससे पूर्व भी आतंकियों ने राजनयिकों को अपना निशाना बनाया है और हाल की घटनाएं इस बात का सबूत है कि आगे भी अमेरिकियों पर हमले जारी रहेंगे। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वाह प्रांत में हाल ही में कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें सरकारी अधिकारी, एनजीओ में काम करने वाले, स्वास्थ्यकर्मी, धार्मिक अल्पसंख्यक और आम नागरिक मारे गए। इन इलाकों में अपहरण की घटनाएं तो आम बात हो चुकी हैं। ऐसे में अमेरिका ने इन्हीं घटनाओं को देखते हुए अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाया है।

Related Articles

Back to top button