अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने सहायता के लिए मना किया तो भारत ने बढ़ाया हाथ

संयुक्त राष्ट्र : फिलिस्तीन शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम कर रही संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को 50 लाख डॉलर सालाना मदद की भारत ने प्रतिबद्धता जताई है। अमेरिका ने इस एजेंसी, यूएनआरडब्ल्यूए को अपने सालाना अनुदान में कटौती की है जिससे इसके समक्ष ‘गंभीर वित्तीय संकट’ पैदा हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के बयान के अनुसार भारत सहित 20 देशों ने फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए यूएनआरडब्ल्यूए के बजट (2018) में अंशदान की घोषणा की है। पश्चिम एशिया में संघर्ष व हिंसा के बीच अधिकारी चाहते हैं कि एजेंसी के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन रहें। भारत ने बीते मार्च में कहा था कि वह यूएनआरडब्ल्यूए को अपने सालाना अंशधाना को 15 लाख डालर से बढ़ाकर 2018-19 से 50 लाख डालर सालाना करेगा। भारत ने यह वृद्धि तीन साल के लिए की है।

Related Articles

Back to top button