अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में नस्लवाद की जड़ें गहरी: ओबामा

obamaवाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि नस्लवाद अमेरिका में गहराई तक जमा हुआ है। राष्ट्रपति ने एक अफ्रीकी-अमेरिकी मीडिया समूह को दिए साक्षात्कार में कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को स्थिरतापूर्वक सुधारों को लेकर अपनी मांग रखनी चाहिए। ओबामा के इस साक्षात्कार का कुछ हिस्सा रविवार को जारी हुआ। साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि नस्लवाद की हमारे समाज में गहरी पैठ है। यह हमारे इतिहास में जमा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि आप नस्लवाद और पक्षपात को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहते हैं, तो आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी। लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसमें कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा कि आपको अपना काम करने के लिए स्थिर रहना होगा। उन्होंने कहा कि नस्लवाद को एक दिन में खत्म नहीं किया जा सकता। फग्र्यूसन और न्यूयॉर्क की घटनाओं पर राष्ट्रपति ने कहा कि यह काफी दुखद हैं। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले जैसा हुआ, हम उसे फिर नहीं होने दे सकते।

राष्ट्रपति ने कहा कि अगर आप अपने दादा-दादी, अभिभावकों से बात करें, तो वह बताएंगे कि चीजें पहले से बेहतर हुई हैं। हालांकि अभी सब कुछ नहीं सुधरा है, लेकिन पिछले 50 सालों से अमेरिका में नागरिक अधिकार बनने की दिशा में प्रगति हुई है और मुङो भरोसा है कि देश नस्लवाद की समस्या को हल करके ही रहेगा। बता दें कि ओबामा ने पिछले हफ्ते फग्र्यूसन में एक अश्वेत युवक की श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा हत्या करने के मामले में भड़के तनाव के बाद प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की थी। वहीं गुरुवार को न्यूयॉर्क की ग्रांड ज्यूरी द्वारा एक अश्वेत युवक की हत्या करने वाले पुलिस अधिकारी पर मुकदमा न चलाने के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने कहा था कि वह चाहते हैं कि कानून प्रवर्तन अधिकारी हर किसी से समान व्यवहार करें। एजेंसी

Related Articles

Back to top button