अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भारतवंशियों के योगदान पर प्रदर्शनी

amm9वाशिंगटन। अमेरिका में एक प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें यहां की संस्कृति के विकास में भारतवंशियों के योगदान का प्रदर्शन किया गया है। 5 ००० वर्ग फुट में लगी इस प्रदर्शनी का विषय है ‘बियोंड बॉलीवुड : इंडियन अमेरिकी शेप द नेशन’। इसमें भारतीयों के अमेरिका में बसने के 2०० साल से अधिक लंबे इतिहास उनका आध्यात्मिक और धार्मिक प्रभाव और शिक्षा विज्ञान तथा खेल में उनकी उपलब्धियों की झांकी प्रस्तुत की गई है। नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में स्मिथसोनियंस एशियन पैसिफिक अमेरिकन सेंटर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में कला खान-पान संगीत और नृत्य पर भी भारतवंशियां के प्रभाव को सामने लाया गया है।यह प्रदर्शनी वाशिंगटन में साल भर लगी रहेगी और उसके बाद यह स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन ट्रैवलिंग एक्जीविशन सेवा के जरिए पांच साल तक पूरे अमेरिका के 15 शहरों में स्थित संग्रहालयों पुस्तकालयों और सामुदायिक केंद्रों की यात्रा करेगी। प्रदर्शनी की सामग्री तय करने वाले क्यूरेटर मासूम सोमाया ने कहा ‘‘हमने सोच समझकर बियोंड बॉलीवुड शब्द को विषय में शामिल किया है। हम चाहते हैं कि लोग बने हुए सांचे में नहीं देखे।’’ उन्होंने कहा ‘‘मेरा मकसद अमेरिका के इतिहास निर्माण में प्रवासी भारतीयों सांस्कृतिक राजनीतिक और पेशेवर योगदान पर ध्यान खींचना है।’’ प्रदर्शनी का एक मुख्य आकर्षण है नईम खान के द्वारा डिजाइन की गई पोशाक जिसे मिशेल ओबामा ने 2०12 में व्हाइट हाउस के गवर्नर्स डिनर में पहना था। एक अन्य आकर्षण है 1985 का नेशनल स्पेलिंग बी ट्रॉफी जिसे पहली बार एक भारतवंशी बालू नटराजन ने जीता था। इसके साथ ही एक अन्य आकर्षण है 2००4 ओलंपिक के जिमनास्टिक खेल का रजत पदक जिसे मोहिनी भारद्वाज ने हासिल किया था। स्मिथसोनियन एशियन पैसेफिक अमेरिकन सेंटर के निदेशक कोनरग एनजी ने कहा कि हर 1०० में से एक अमेरिकी का संबंध भारत से है। उन्होंने कहा ‘‘प्रवासी भारतीय का गतिशील जीवन संस्कृति और इतिहास अमेरिका का इतिहास है।’’

Related Articles

Back to top button