अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में मातृभाषा न बोलने की सलाह, खौफ में हैं भारतीय…

भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या के बाद खौफजदा समुदाय सार्वजनिक जगहों पर हिंदी और अन्य मातृभाषाओं में बात न करने की सलाह दे रहा है। दरअसल, श्रीनिवास प्रकरण के बाद भारतीय समुदाय खौफ में है। इसके चलते अमेरिकी-तेलगु एसोसिएशन ने गाइडलाइन जारी कर लोगों को आगाह किया है कि वह न तो स्थानीय लोगों से किसी मुद्दे पर बहस करें और हो सके तो सार्वजनिक स्थानों पर अपनी मातृभाषा में बात न करें।
 

अमेरिकी-तेलगु एसोसिएशन की सलाह – 

1. सार्वजनिक स्थानों पर दूसरों से बहस करने से बचें।
2. किसी के साथ भी बहस और भिड़ने से बचें, जितनी जल्दी हो सके वह जगह छोड़ दें।
3. हमें मातृभाषा में बात करने से जितना प्यार है, कभी-कभी यह उतना ही गलत हो सकता है, कृपया देखें कि अगर आप सार्वजनिक                 स्थानों में अंग्रेजी में संवाद कर सके।
4. अलग और एकांत स्थानों पर जानें से बचें।
5. आपात स्थितियों में, 911 पर फोन करने में संकोच न करें, ऐसी स्थिति में अधिकारी आते हैं और मदद भी सकते हैं। 
6. कृपया अपने आसपास के माहौल के बारे में जागरूक रहें और कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता है तो तुरंत बताएं।

Related Articles

Back to top button