उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

अमेरिकी नागरिक गिफ्तार, ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाने का आरोप

download-8-1आगरा। देश की शान और ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल के पास संदिग्ध गतिविधि होने की आशंका के चलते एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह अमेरिकी नागरिक ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में पकड़ा गया।

ताजमहल के पास ड्रोन

अधिकारियों ने बताया कि एक छोटा सफेद रंग का ड्रोन ऐतिहासिक स्मारक के पास दो बार दिखा। ताजमहल एक कड़ी सुरक्षा वाला इलाका है।

स्थानीय पुलिस और ताजमहल की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से इसकी पड़ताल शुरू की और कुछ घंटे के बाद उन्होंने पास के एक होटल के उपर एक व्यक्ति को देखा, जो ड्रोन को उड़ाने की तैयारी कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति अमेरिका के ओहायो से आया सैलानी है और उसकी पहचान आर निकोलस के तौर पर हुई है। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और स्थानीय थाने लेकर आई।

उन्होंने बताया कि ताजमहल के आसपास ड्रोन या कुछ भी उड़ाना वर्जित है।

पुलिस का कहना है की फिलहाल पहली नजर में इस अमेरिकी की गतिविधियों में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहनता से तहकीकात कर रही है।

ख़बरों के मुताबिक़ अमेरिकी नागरिक की गिरफ्तारी और उसकी वजह की सूचना दिल्ली में स्थित अमेरिका के दूतावास को भेज दी गयी है।

 

Related Articles

Back to top button