अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, 3 घायल

brवाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर में बुधवार को ब्राशिएर हाईस्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्कूल अधिकारियों की स्थानीय टीवी स्टेशन केडीकेए से हुई बात का हवाला देते हुए कहा कि एक हमलावर स्कूल के करीब स्थित जंगल से बाहर निकला और के्रन एवेन्यू पर तीन छात्रों को गोली मार दी। गोलियां चलने पर छात्र मदद के लिए स्कूल की ओर भागे। घायल विद्यार्थियों में से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। एक छात्र के पैर में गोली मारी गई थी और अन्य को गले और कंधे में। एक अन्य छात्र के सिर को छूकर गोली निकल गई। स्कूल की ओर से कहा गया कि संभवत: इस गोलीबारी का ताल्लुक स्कूल में अक्टूबर में हुई घटना से है। उस घटना के बाद सप्ताहभर के लिए स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस जंगल में हमलावर की तलाश कर रही है। वहीं  तीनों पीड़ितों को यूपीएमसी मर्सी अस्पताल और एलेग्नी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक छात्र की हालत स्थिर बताई गई है। बीचव्यू में स्थित यह स्कूल पिट्सबर्ग पब्लिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट का भाग है। 1 5०० विद्यार्थियों वाला यह स्कूल यहां का सबसे बड़ा हाईस्कूल बन गया है। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के करीब स्थित क्रेन एवेन्यू को बंद कर दिया।

Related Articles

Back to top button