राज्यराष्ट्रीय

अरुणाचल: पंखे से लटका मिला पूर्व सीएम का शव, बीजेपी से मिलकर बनाई थी सरकार

kalikho pulनई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल का शव उनके आवास पर मिला है। पिछले दिनों वह बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस नेता निनॉन्ग एरिंग ने उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई है। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, कलिखो पुल का शव उनके आवास पर पंखे से झूलता मिलता। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से काफी परेशान थे। कलिखो पुल ने कांग्रेस ने बागी होकर बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई थी, जिसे कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था। कलिखो को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद दोबारा कांग्रेस के नुबाम तुकी राज्य के मुख्यमंत्री बने। कलिखो पुल छह महीने राज्य के सीएम रहे। सीएम पद छोड़ने के बाद से वह सीएम आवास में ही रह रहे थे। 47 साल के पुल को राजनीति में काफी सक्रिय माना जाता था।

Related Articles

Back to top button